LDA ने लखनऊ में 100 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर

गुड़म्बा व दुबग्गा में गरजा बुलडोजर, 100 बीघा की 09 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई
रितेश श्रीवास्तव
जब से लखनऊ में आईएएस प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण की कमान संभाली है तब से आज तक हजारों अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माणों पर लगाम लगी है, भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर लोग प्लाट बेच देते थे जिसको लेकर के lda के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार मनमानी करने वालो की कमर तोड़ कर रख दी है
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर मेें अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को प्रवर्तन टीम ने गुड़म्बा व दुबग्गा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 100 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही 09 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि दुबग्गा के ग्राम-मौरा, जिलहपुर में निरीक्षण के दौरान 07 अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया गया था। इसमें रामेश्वर, मो0 इरफान, राजेश कुमार कश्यप, मिंकू कश्यप, बालाजी प्रॉपर्टीज, राकेश पाल, संतोष गौतम, रामकेश, आलोक गुप्ता, मुन्नी लाल मौर्या, हरिवंश ग्रीन सिटी के प्रबंधक व अन्य द्वारा लगभग 55 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इन सातों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रोशन लाल, सलील सेठ व अन्य द्वारा गुड़म्बा के ग्राम-रजौली में 02 अलग-अलग स्थानों पर लगभग 60 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। एलडीए से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।



