आईटी कॉलेज से राजकीय पॉलिटेक्निक रोड तक अंधेरा ही अंधेरा — समाजसेवी विवेक शर्मा ने नगर विकास मंत्री से की प्रकाश व्यवस्था की मांग
मेट्रो पुल के नीचे घना अंधेरा, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा — जनहित में पत्र लिखकर मंत्री से सड़क प्रकाश व्यवस्था सुधारने की अपील

“आईटी कॉलेज से राजकीय पॉलिटेक्निक रोड तक अंधेरा ही अंधेरा — समाजसेवी विवेक शर्मा ने नगर विकास मंत्री से की प्रकाश व्यवस्था की मांग

मेट्रो पुल के नीचे घना अंधेरा, राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा — जनहित में पत्र लिखकर मंत्री से सड़क प्रकाश व्यवस्था सुधारने की अपील
लखनऊ।
आईटी कॉलेज चौराहे से राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मेट्रो रेल पुल के नीचे कई वर्षों से अंधेरा पसरा हुआ है। इसी मुद्दे पर आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी विवेक शर्मा ने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र लिखकर सड़क पर मार्ग प्रकाश पोल लगाने की मांग की है।
विवेक शर्मा ने कहा कि इस मार्ग पर घना अंधेरा और जाड़े के मौसम में छाने वाले कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। विशेषकर शाम के समय पैदल राहगीरों और साइकिल सवारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि जनहित में तत्काल निरीक्षण कर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे नागरिक सुरक्षित आवागमन कर सकें और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।




