लखनऊ: सहारा प्रमुख सुब्रत राय की पत्नी सपना राय को छोड़ना होगा सहारा शहर का आलीशान घर, घर नहीं खाली किया तो नगर निगम करेगा सील

लखनऊ: सहारा प्रमुख सुब्रत राय की पत्नी सपना राय को छोड़ना होगा सहारा शहर का आलीशान घर, घर नहीं खाली किया तो नगर निगम करेगा सील
लखनऊ नगर निगम ने 11 सितंबर को सपना राय को एक नोटिस जारी किया था, शनिवार को अपना बोर्ड लगाते हुए नगर निगम ने सहारा शहर की जमीन पर कब्जा लेने के बाद अब घर भी खाली करने को बोला है, 170 एकड़ में फैले सहारा शहर का लाइसेंस और लीज डीड नगर निगम ने निरस्त कर दिए हैं, नगर निगम की ओर से आवासीय योजना विकसित करने के लिए सहारा इंडिया हाउसिंग लिमिटेड कंपनी को 1994 में यह जमीन दी थी यहां आवासीय प्लाट, मकान बनाकर कॉलोनी विकसित की जानी थी मगर सहारा इंडिया के शर्तों के उल्लंघन पर 1997 में लाइसेंस डीड निरस्त करने का नोटिस जारी किया था उसके बाद से मामला कानूनी विवाद में उलझ गया था।
हालांकि, सपना राय को आलीशान मकान खाली करने का कुछ समय दिया गया है लेकिन इसके बाद भी यदि वह मकान खाली नहीं करेंगी तो उसे सील किया जाएगा ।।



