लखनऊ-करोड़ो खर्च कर छटाक भर धूल उठा रही LSA की स्वीपिंग मशीन

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
🚨 लखनऊ की सड़कों पर LSA कंपनी की पोल खोलती धूल उड़ाने वाली मशीनें – महापौर की सख्ती से खुला खेल सामने आया 🚨
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ की सड़कों पर लाखों-करोड़ों रुपये की स्वीपिंग मशीनें धूल उड़ाती घूम रही हैं। जिन सड़कों और डिवाइडरों पर इन महंगी मशीनों को चलाया जा रहा है, वहां सफाई के नाम पर सिर्फ छटाक भर धूल उठती है और जनता का टैक्स पानी की तरह बहाया जा रहा है।
LSA कंपनी की जिम्मेदारी साफ-सफाई दिखाना है, लेकिन हकीकत में ये मशीनें सिर्फ बिल बढ़ाने और भुगतान वसूलने का जरिया बन गई हैं।
➡️ महापौर ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर निगम अधिकारियों को तलब किया है। उन्होंने साफ कहा है कि –
“जनता के टैक्स के पैसों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। सफाई कार्य पारदर्शी और प्रभावी होना चाहिए, अन्यथा दोषी कंपनी व अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
लखनऊ की जनता को यह भरोसा दिलाते हुए महापौर ने कहा कि शहर को धूल-मुक्त, स्वच्छ और स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है।
😏 —जब मशीनें धूल उड़ाकर ही सफाई का तमाशा करें और अफसर-जनप्रतिनिधि एसी गाड़ियों के बंद शीशों में शहर घूम लें, तो उन्हें सड़क पर बिखरी धूल और जनता की बर्बादी कहाँ दिखाई देगी? जनता परेशान है, लेकिन फाइलों में सब “क्लीन” बताया जाता है।
सवाल यह है कि जब महंगी मशीनें भी सड़क पर धूल ही उड़ाएँगी, तो आखिर सफाई का असली काम कौन करेगा?
👉 लखनऊ नगर निगम और महापौर की सख्ती से अब उम्मीद है कि जनता के टैक्स की बर्बादी रुकेगी और कंपनी की मनमानी पर लगाम लगेगी।



