LDA ने एक साथ तीन जोनो में अवैध निर्माण बिल्डिंग किया सील
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, जोन-4 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई

सैरपुर में 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, आशियाना, ठाकुरगंज व दुबग्गा में 08 अवैध निर्माण सील
–एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, जोन-4 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन टीम ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सैरपुर थानाक्षेत्र में 03 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी। वहीं, आशियाना, ठाकुरगंज व दुबग्गा में 08 अवैध निर्माण सील किये गये।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर के ग्राम-पलहरी में जगमोहन, विवेक, गोपीनाथ यादव द्वारा 02 बीघा व वसीम मिर्जा द्वारा 02 बीघा व लाला द्वारा 02 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
LDA ने आशियाना में 05 अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशियाना के शारदा नगर के रतन खण्ड में मानक के विपरीत निर्मित किये जा रहे बहुमंजिला आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान सुधा तोमर, डॉ0 अरूण कुमार, अभिषेक वर्मा, गुरूदीप सिंह एवं रतनदीप सिंह, अर्जुन प्रसाद पाण्डेय व अन्य द्वारा 200 से 540 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर किये जा रहे 05 अवैध निर्माणों को सील किया गया।
ठाकुरगंज व दुबग्गा में 03 अवैध निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि शिवम सिंह द्वारा दुबग्गा में जेहटा, काकोरी रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह मोहम्मद रईस द्वारा ठाकुरगंज के दौलतगंज में 100 वर्गमीटर व राजकमल द्वारा नेवाजगंज तिराहे पर बेगम अख्तर की मजार के पास लगभग 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।



