लखनऊ

लखनऊ-नगर विकास व ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जानकीपुरम में 9 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास

 


जानकीपुरम में 9 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास – स्वच्छ व स्वस्थ लखनऊ की दिशा में बड़ा कदम

लखनऊ, 30 अगस्त 2025

लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार, सेक्टर-जे में शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा की उपस्थिति में जलकल विभाग एवं नगर निगम लखनऊ की लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा एवं योगेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

मंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 29 करोड़ की लागत वाली अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इन प्रयासों से न केवल पेयजल की दिक्कतें दूर होंगी, बल्कि जलभराव व जलनिकासी जैसी पुरानी समस्याओं का भी स्थायी समाधान होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जहां फैजुल्लागंज और विधानसभा परिसर पहले हर मानसून में जलभराव से प्रभावित रहते थे, वहीं इस वर्ष हालात पूरी तरह नियंत्रित रहे, जो विकास कार्यों के सकारात्मक असर को दर्शाता है।

मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि लखनऊ अब तेजी से “क्लीन और ग्रीन सिटी” की पहचान बना रहा है। उन्होंने शहरवासियों से गीला-सूखा कचरा अलग करने की अपील करते हुए इंदौर की तरह लखनऊ को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 लाने का आह्वान किया। विधायक नीरज बोरा और योगेश शुक्ला ने रिंग रोड, मेट्रो विस्तार और इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट जैसे कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद मंत्री शर्मा ने मेयर एवं विधायकों के साथ जानकीपुरम सेक्टर-7 के डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि पिछले चार दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है और पानी की जांच रिपोर्ट भी सामान्य आई है। स्थानीय निवासियों ने साफ-सफाई, दवा वितरण और सतत निगरानी के लिए सरकार और प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, महाप्रबंधक जलकल कुलदीप सिंह, पार्षदगण राघव राम त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, मानसिंह, दीपक लोधी सहित अनेक स्थानीय जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button