सड़क सुरक्षा पर सवाल – जिम्मेदार विभागों की लापरवाही उजागर
नगर निगम पीडब्ल्यूडी की उदासीनता का खामियाजा भुगत सकते राहगीर

सड़क सुरक्षा पर सवाल – जिम्मेदार विभागों की लापरवाही उजागर
रितेश श्रीवास्तव:::::
लखनऊ। “सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा” का नारा अब महज़ कागज़ी साबित हो रहा है। खुर्रमनगर से रहीम नगर की ओर जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के किनारे बड़ा नाला खुला है जिसके बारे में लगातार स्थानीय जनता सवाल उठा रही और शिकायते दर्ज करा रही है, बिना रिटर्निंग बॉल व पुलिया निर्माण के खुला नाला मौत को दावत दे रहा जिस पर नगर निगम और पीडब्ल्यूडी चुप्पी साध रखे है।
अभी कुछ दिन पहले बारिश में एक बच्चा खुले नाले में बह गया था, और तो और सरोजनी नगर के विधायक ने इन्ही सब मामलों के बारे में मुख्यमंत्री से शिकायत की है ,ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने भी ट्वीट के माध्यम से नाले को बैरिकेड लगाए जाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है उसके बाद भी सुरक्षा का कोई भी प्रबंध न तो नगर निगम ने किया न ही पीडब्ल्यूड ने किया।
नगर निगम की कार्यदाई संस्था ने भी मुख्य मार्ग पर बह रहे सीवर चैंबर के पानी से बनते गड्ढे को रोकने हेतु कोई कार्य शुरू नही किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही भविष्य में सड़क धंसने या किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।
जनता ने सवाल उठाया है कि क्या विभाग केवल हादसे के बाद ही सक्रिय होंगे?



