लखनऊ:बिजली विभाग के चक्कर काट रहे तो विधायक जी के कार्यालय पहुँचे-विधायक कार्यालय में होगा “विद्युत संवाद”
विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विधायक कार्यालय में होगा “विद्युत संवाद”

विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु विधायक कार्यालय में होगा “विद्युत संवाद”
‼️रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज‼️
लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विशेष विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह संवाद आगामी 1 सितंबर, सोमवार को दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक पराग डेयरी चौराहा स्थित विधायक कार्यालय में आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता (SDO) सहित विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद रहेंगे। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि बिजली की आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की अधिभारित क्षमता, बांस-बल्लियों पर विद्युत लाइनों की समस्या और नए कनेक्शनों के लंबित मामलों जैसी ज्वलंत समस्याओं का समाधान मिलेगा।
सरोजनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, ने अपनी विधान सभा की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस कार्यक्रम की जानकारी टीम राजेश्वर के डॉ. अखिलेश सिंह ने देते हुए बताया कि जो लोग संवाद में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं हो पाएंगे, वे अपनी समस्याएं जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों अथवा टीम राजेश्वर के सहयोगियों के माध्यम से भेज सकते हैं।



