LESA ने खबर का लिया संज्ञान – ट्रांसफार्मर को किया सुरक्षित
खुले ट्रांसफॉर्मर कर रहे हादसे का इंतजार” पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।

LESA ने खबर का लिया संज्ञान – ट्रांसफार्मर को किया सुरक्षित
लखनऊ।
स्टार न्यूज़ भारत द्वारा 1 अगस्त को प्रसारित की गई विशेष रिपोर्ट – “खुले ट्रांसफॉर्मर कर रहे हादसे का इंतजार” पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है।
जनहित में उठाई गई इस खबर का प्रभाव इतना प्रभावशाली रहा कि कल्याणपुर उपकेंद्र के अभियंताओं ने दूसरे ही दिन ट्रांसफॉर्मर के चारों ओर टूटी हुई रेलिंग को बदलवाकर नया कवर लगवाया।
📍 कंचना बिहारी मार्ग, वर्मा हॉस्पिटल तिराहा पर स्थित इस ट्रांसफॉर्मर के सुरक्षा कवच पूरी तरह गायब थे, जिससे वहां रोज़ाना गुजरने वाले राहगीरों, महिलाओं और बच्चों की जान जोखिम में थी।
👉🏻 आपकी आवाज़, हमारी ज़िम्मेदारी – स्टार न्यूज़ भारत की प्राथमिकता सिर्फ खबर दिखाना नहीं, जनहित में समाधान तक पहुँचना है।
🔧 LESA अधिकारियों ने मानी चूक – जल्द अन्य ट्रांसफॉर्मरों का भी होगा निरीक्षण
LESA के अधिकारियों ने मानी कि ट्रांसफॉर्मर की सुरक्षा अनदेखी की गई थी। अब विभागीय स्तर पर ऐसे सभी खुले ट्रांसफॉर्मरों की सूची बनाई जा रही है जिनमें सुरक्षा कवच नहीं हैं।
🟢 स्टार न्यूज़ भारत अपील करता है कि यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसा कोई खतरनाक ट्रांसफॉर्मर या सार्वजनिक समस्या है, तो हमें जानकारी दें। आपकी आवाज़ को हम जिम्मेदारी से शासन तक पहुँचाएंगे।



