नगर निगम लखनऊलखनऊ

लखनऊ नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी को डीसीपी ने दिया प्रशंसा पत्र, बकरीद-मोहर्रम-जगन्नाथ यात्रा के सफल आयोजन में निभाई थी अहम भूमिका

जोंनल अधिकारी ने बढ़ाया नगर निगम का मान

लखनऊ नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी को डीसीपी ने दिया प्रशंसा पत्र, बकरीद-मोहर्रम-जगन्नाथ यात्रा के सफल आयोजन में निभाई अहम भूमिका

लखनऊ।
शहर पश्चिमी क्षेत्र में आयोजित हुए बकरीद, मोहर्रम और जगन्नाथ यात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों को स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव की भूमिका सराहनीय रही। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP)  विश्वजीत श्रीवास्तव ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रशंसा पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्री यादव द्वारा रणनीतिक योजना के तहत दिन-रात चलने वाले धार्मिक आयोजनों में 75 सफाई क्लस्टरों का निर्माण, 150 कूड़ा वाहनों की तैनाती तथा 850 से अधिक स्वच्छता मित्रों की ड्यूटी लगाकर सफाई के उच्च मानक स्थापित किए गए। इन प्रयासों से धार्मिक आयोजन स्वच्छता और समन्वय के दृष्टिकोण से एक मिसाल बने।

डीसीपी श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासित कार्यशैली प्रशासन और समाज दोनों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने जोनल अधिकारी मनोज यादव के कर्तव्यपरायणता व कठोर परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह उपलब्धि नगर निगम लखनऊ के लिए भी गौरव का विषय है, जिससे साफ-सफाई, सहयोग और प्रशासनिक समन्वय के उच्च आदर्श स्थापित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button