9 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करा रहा कन्डक्टर पकड़ा गया
बिना टिकट यात्रा कराने पर सुलतानपुर डिपो के परिचालक पवन कुमार शुक्ला की संविदा समाप्त

बिना टिकट यात्रा कराने पर सुलतानपुर डिपो के परिचालक पवन कुमार शुक्ला की संविदा समाप्त
लखनऊ | 22 जुलाई, 2025
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए सुलतानपुर डिपो के संविदा परिचालक पवन कुमार शुक्ला की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई बिना टिकट यात्रा कराने के गंभीर आरोप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवन कुमार शुक्ला ने दिनांक 16 जुलाई, 2025 को सुलतानपुर डिपो की बस संख्या UP 42 BT 5388 पर ड्यूटी के दौरान 9 यात्रियों से किराया तो वसूला, लेकिन उन्हें टिकट जारी नहीं किया। इनमें से 7 यात्री मोतिगरपुर से सुलतानपुर और 2 यात्री कादीपुर से सुलतानपुर के बीच यात्रा कर रहे थे।
इस गंभीर लापरवाही का खुलासा सहायक यातायात निरीक्षक पंकज कुमार अम्बेश एवं रामजगत (स्टेट फ्लाइंग चेकिंग स्क्वाड) द्वारा की गई जांच में हुआ। उन्होंने इस संबंध में शासन को विस्तृत जांच रिपोर्ट भेजी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
प्रबंधक प्रवर्तन श्री गौरव वर्मा ने बताया कि उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अब तक 100 से अधिक ऐसी घटनाएं पकड़ी जा चुकी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक संगठित “डब्ल्यूटी गिरोह” (बिना टिकट यात्रा कराने वाला गिरोह) लंबे समय से सक्रिय है, जिसमें पवन कुमार शुक्ला की भूमिका अहम पाई गई।
विभागीय अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार एवं परिवहन मंत्री की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।



