लखनऊ
लोक निर्माण विभाग ने खबर का लिया संज्ञान — जानकीपुरम नहर रोड पर शुरू हुआ मरम्मती कार्य
बनने लगी सड़क के उजड़ी परते

रितेश श्रीवास्तव
‼️👉लोक निर्माण विभाग ने खबर का लिया संज्ञान — जानकीपुरम नहर रोड पर शुरू हुआ मरम्मती कार्य
लखनऊ।
स्टार न्यूज़ भारत की खबर का बड़ा असर । लोक निर्माण विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जानकीपुरम क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है।
अधिशाषी अभियंता सत्येंद्र नाथ के निर्देश पर सहायक अभियंता चाँदनी सेठ ने मौके का निरीक्षण किया और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
जानकीपुरम नहर रोड पर लंबे समय से सड़कें जर्जर स्थिति में थीं, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब विभाग द्वारा जगह-जगह पैचिंग कर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है।
👉 स्थानीय नागरिकों ने विभाग की त्वरित कार्यवाही पर संतोष जताया और आशा जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों पर भी यही तत्परता दिखाई जाएगी।



