बिजली विभाग ने खोद डाली पीडब्ल्यूडी की सड़क- धसी सड़क-रितेश श्रीवास्तव
पुरनिया क्रॉसिंग से डंडहिया मार्ग पर बिजली विभाग द्वारा रोड कटिंग बनी खतरे का कारण, जल रिसाव से ध्वस्त हो सकता है रास्ता
लखनऊ,
अलीगंज के पुरनिया क्रॉसिंग से डंडहिया मार्ग पर की गई रोड कटिंग अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। पीडब्ल्यूडी ने लेसा को खोदी गई सड़क के मरम्मत के लिए पत्र भी लिखा लेकिन विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नही दी और सड़क को खोदकर बिजली फाल्ट सही कर चलते बने- जानकारी के मुताबिक यदि कोई भी विभाग अगर सार्वजनिक सड़क की खुदाई करता है तो उसे या तो संबंधित विभाग की सड़क कटिंग का पैसा देना पड़ता है या फिर उक्त सड़क का मरम्मत करवाना होता है लेकिन यहां न दो लोक निर्माण विभाग को रोड कटिंग का पैसा मिला न ही लेसा द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया जिससे उक्त सड़क जलभराव का शिकार होकर बड़ा आकार ले चुकी है जो कि किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता सत्येंद्र नाथ के मुताबिक रोड कटिंग के चलते सड़क के नीचे बिछी पाइपलाइन और सीवर लाइन को नुकसान पहुँचा है, जिससे लगातार जल रिसाव हो रहा है। और इस रिसाव के कारण सड़क लगातार ध्वस्त होती जा रही जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
पीडब्ल्यूडी ने विभाग को पत्र भेजकर रोड कटिंग के मरम्मत के लिए विभाग द्वारा तय की गई धनराशि जमा करने को कहा है जिससे मरम्मत कार्य शुरू हो सके और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही लोक निर्माण विभाग ने यह भी कहा कि यदि कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
स्थानीय निवासियों ने भी जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि यह व्यस्त मार्ग सुरक्षित बना रहे।
पूरे लखनऊ में लेसा ने जगह जगह सड़क को खोदकर राहगीरों के लिए मुसीबत खड़ा कर दिया है जबकि बारिश के समय सड़को की खुदाई करना किसी बड़े हादसे को दावत देना है। हालांकि इलाके की सहायक अभियंता चाँदनी सेठ ने उक्त सड़क के चारो ओर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड करा दिया है ।