Lucknow-एलडीए ने अपार्टमेंट में कैम्प लगाकर जुटाए 31.58 लाख रुपये
🏢 एलडीए ने अपार्टमेंट में कैम्प लगाकर जुटाए 31.58 लाख रुपये
पारिजात और सृष्टि अपार्टमेंट में लगा शुल्क संग्रहण कैम्प, अन्य अपार्टमेंट्स में भी लगाए जाएंगे शिविर
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा फ्लैट आवंटियों से अनुरक्षण शुल्क (Maintenance Charges) जमा कराने के लिए सीधे अपार्टमेंट परिसरों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को गोमती नगर के पारिजात अपार्टमेंट और जानकीपुरम विस्तार स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में कैम्प लगाए गए, जहां आवंटियों ने कुल ₹31.58 लाख रुपये शुल्क के रूप में जमा किए।
एलडीए के अपर सचिव सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि आवंटियों द्वारा सुविधा की दृष्टि से अपार्टमेंट परिसर में ही शुल्क संग्रहण की मांग की गई थी। उपाध्यक्ष महोदय ने इस मांग को जनहित में स्वीकार करते हुए ऑन-साइट कैम्प आयोजन के निर्देश दिए।
शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविरों में प्राधिकरण के अभियंत्रण, लेखा और वित्त अनुभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
- सृष्टि अपार्टमेंट से ₹22,10,824
- पारिजात अपार्टमेंट से ₹9,47,823
कुल मिलाकर ₹31,58,647 रुपये का अनुरक्षण शुल्क एकत्र किया गया।
प्राधिकरण द्वारा अन्य अपार्टमेंट्स में भी इसी तरह के कैम्प लगाए जाएंगे, जिससे आवंटियों को कार्यालय जाकर शुल्क जमा करने में होने वाली असुविधा से राहत मिलेगी।
📌 मुख्य बिंदु (हाइलाइट बॉक्स):
- ✅ कुल शुल्क संग्रह: ₹31.58 लाख
- 📍 स्थल: पारिजात अपार्टमेंट (गोमती नगर) व सृष्टि अपार्टमेंट (जानकीपुरम)
- 🕒 समय: सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
- 📌 उद्देश्य: आवंटियों की सुविधा के लिए ऑन-साइट शुल्क कैम्प



