लखनऊ नगर निगम की महापौर भूलीं वादा, क्षेत्रीय विधायक ने निभाई जिम्मेदारी!

नगर निगम वादा कर भूली , विधायक ने निभाई जिम्मेदारी-लग रहा ओपन जिम
लखनऊ नगर निगम की महापौर भूलीं वादा, क्षेत्रीय विधायक ने निभाई जिम्मेदारी!
लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट के निवासियों को आखिरकार ओपन जिम की सौगात मिल ही गई। हालांकि यह सौगात उन्हें नगर निगम से नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा की सक्रिय पहल के चलते मिली है।
दरअसल, कुछ माह पूर्व लखनऊ नगर निगम द्वारा सृष्टि अपार्टमेंट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। उस दौरान अपार्टमेंट के निवासियों ने महापौर से परिसर में ओपन जिम लगाए जाने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए जल्द जिम लगाने का वादा किया था।
लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी वादा अधूरा ही रह गया।
इस मामले को लेकर अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा से संपर्क किया। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को पत्र लिखकर ओपन जिम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
विधायक के पत्र के बाद LDA ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सृष्टि अपार्टमेंट में ओपन जिम के उपकरण भिजवा दिए, जिससे अपार्टमेंट के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस जनहितकारी पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने कहा कि “जनता से किए वादे सिर्फ मंच पर नहीं, ज़मीन पर भी पूरे हों — यही जनता की उम्मीद होती है।”