LDA ने अपार्टमेंट आवंटियों से वसूला मेंटेनेंस शुल्क, सृष्टि और पारिजात अपार्टमेंट में लगे कैम्प, आवंटियों में नाराजगी भी

LDA ने अपार्टमेंट आवंटियों से वसूला मेंटेनेंस शुल्क, सृष्टि और पारिजात अपार्टमेंट में लगे कैम्प, आवंटियों में नाराजगी भी
रितेश श्रीवास्तव
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अनुरक्षण शुल्क वसूली के लिए रविवार को सृष्टि अपार्टमेंट (जानकीपुरम विस्तार) और पारिजात अपार्टमेंट (अयोध्या मार्ग) में विशेष कैम्प आयोजित किए। इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य आवंटियों को सुविधा प्रदान करना और मेंटेनेंस शुल्क को सहज तरीके से जमा कराने का अवसर देना था।
LDA के अपर सचिव सी. पी. त्रिपाठी ने बताया कि इन कैम्पों के जरिए पारिजात अपार्टमेंट से लगभग 12 लाख रुपये और सृष्टि अपार्टमेंट से 30 लाख रुपये से अधिक का अनुरक्षण शुल्क वसूला गया। यह आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर पहली बार आवंटियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया।
इस पहल की मांग ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव विवेक शर्मा ने की थी। उन्होंने एक बैठक के दौरान अनुरक्षण शुल्क को लेकर कैम्प आयोजित करने का सुझाव दिया था, जिसे प्राधिकरण ने स्वीकार किया।
हालांकि, पारिजात अपार्टमेंट में कैम्प के दौरान कुछ आवंटियों ने नाराजगी भी जाहिर की। उनका आरोप है कि प्राधिकरण द्वारा भेजे गए मांग पत्रों में भारी विसंगतियां हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आवंटियों ने मांग की है कि शुल्क निर्धारण की प्रक्रिया को पारदर्शी और तर्कसंगत बनाया जाए।
हलाकि सभी ने शुल्क जमा करा दिए है।
LDA ने आश्वासन दिया है कि आवंटियों की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संशोधन भी किया जा सकता है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने LDA के अधिकारियों को साफ आदेश दिया है कि आवंटियों को किसी भी तरह से छला न जाये अपने कार्यो को पारदर्शिता और नियम की तरह करे–
अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कैम्प का आयोजन पुनः किया जाएगा जिससे जो भी आवंटी अपना अनुरक्षण शुल्क नही जमा कर पाए है वह आसानी से जमा करा सकेंगे