PWD की बड़ी कार्रवाई: मटियारी देवा रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चला बुलडोजर,

PWD की बड़ी कार्रवाई: मटियारी देवा रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर चला बुलडोजर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया विभाग
➡️स्टार न्यूज़ भारत ने भी प्रमुखता से की थी खबर प्रसारित
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ।
लोक निर्माण विभाग (PWD) ने आज मटियारी देवा रोड, धावा के पास अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे बनाए गए अवैध रैम्पों को ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों और समाजसेवी विवेक शर्मा द्वारा इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाए जाने के बाद विभाग हरकत में आया।
बताया जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों और प्रतिष्ठानों द्वारा सड़क की पटरी पाटकर ऊंचे रैम्प बना दिए गए थे, जिससे वर्षा अथवा सीवर ओवरफ्लो की स्थिति में पानी सड़क पर भरने लगता था और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
समाजसेवी विवेक शर्मा ने इस अतिक्रमण का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। वीडियो वायरल होने के बाद PWD के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र नाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपनी टीम को मौके पर रवाना किया।
PWD के अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर सहायक अभियंता चाँदनी सेठ के नेतृत्व* में अवर अभियंता विजय कुमार व एक प्लाटून पीएसी बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की सतह से ऊपर बने रैम्पों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया और आगे भी इस तरह के अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
स्थानीय नागरिकों ने विभाग की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर होगी। वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।