उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ-बीकेटी डिवीजन के जानकीपुरम में स्मार्ट मीटर से विद्युत चोरी का भंडाफोड़, उपभोक्ता पर दर्ज होगा FIR-अधिशाषी अभियंता
👉जानकीपुरम में स्मार्ट मीटर से विद्युत चोरी का भंडाफोड़, उपभोक्ता पर दर्ज होगा FIR
लखनऊ, 15 मई 2025 —
बीकेटी डिवीजन के अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जानकीपुरम गार्डन, सेंट थॉमस स्कूल के निकट स्थित उपभोक्ता द्वारा की जा रही विद्युत चोरी का खुलासा किया है।
जांच के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा स्मार्ट मीटर के टीपी को शंट कर 3.91 किलोवॉट की विद्युत चोरी की जा रही थी। विभाग ने इसे विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत गंभीर अपराध मानते हुए संबंधित उपभोक्ता के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु रिपोर्ट भेज दी है।
बिजली विभाग ने इस कार्रवाई को विद्युत चोरी के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का हिस्सा बताया है और साफ किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की चोरी पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की इस तत्परता से इलाके में हड़कंप मचा है, वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।



