लखनऊ में बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त, नगर निगम ने चलाया सख्त अभियान
लखनऊ में बड़ी कार्रवाई: 2 करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त, नगर निगम ने चलाया सख्त अभियान
लखनऊ, 14 मई 2025 — लखनऊ नगर निगम ने बुधवार को ग्राम दसौली, तहसील बक्शी का तालाब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य की 0.291 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। यह अभियान मंडलायुक्त के निर्देश पर चलाया गया।
नगर निगम के अपर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में नगर निगम की संपत्ति शाखा, तहसील टीम, पुलिस बल एवं प्रवर्तन दस्ते ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। नायब तहसीलदार नीरज कटियार के नेतृत्व में खसरा संख्या 162, 164 व 193 की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया।
जेसीबी मशीनों की सहायता से अस्थायी बाउंड्री वॉल व निर्माण ध्वस्त किए गए। कार्यवाही पूरी तरह शांतिपूर्ण रही, हालांकि कुछ स्थानीय विरोध के प्रयासों को पुलिस की सतर्कता से तुरंत नियंत्रित कर लिया गया।
नगर निगम ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे अवैध निर्माण की सूचना समय पर दें, जिससे शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।



