उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

लखनऊ में 200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं, ग्रीन कॉरिडोर और हेरिटेज ज़ोन को मिलेगी नई पहचान

लखनऊ में 200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं, ग्रीन कॉरिडोर और हेरिटेज ज़ोन को मिलेगी नई पहचान

लखनऊ, 14 मई 2025 — लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अब शहर की खूबसूरती और आधारभूत ढांचे को नया रूप देने जा रहा है। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयोजित अवस्थापना निधि की बैठक में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।

प्रमुख योजनाओं में ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण को तेज़ी से आगे बढ़ाने हेतु लगभग 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अंतर्गत पिपराघाट से शहीद पथ तक बंधे निर्माण, इकाना स्टेडियम की ओर नया बांध, रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी, विद्युत लाइनों का भूमिगतकरण, रोटरी और साइनेज आदि शामिल हैं। शहीद पथ के सौंदर्यीकरण, औद्यानिकीकरण और सिंचाई व्यवस्था पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

हेरिटेज ज़ोन को मिलेगा नया रूप

हेरिटेज ज़ोन के सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। नींबू पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, रूमी गेट से छोटा इमामबाड़ा तक फसाड विकास, म्यूजियम ब्लॉक में विद्युतिकरण और पार्किंग सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

झीलों और पारंपरिक स्थलों का संरक्षण

मोतीझील, जमुना झील और एल्डिको झील के सौंदर्यीकरण पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जबकि सीजी सिटी के वेटलैंड में निर्माणाधीन कॉफर डैम का काम पूरा किया जाएगा।

गोमती रिवर फ्रंट और ट्रॉपिकल पार्क

लक्ष्मण मेला मैदान के पास 3 करोड़ रुपये की लागत से ट्रॉपिकल पार्क विकसित किया जाएगा। साथ ही ईको गार्डन में पीपीपी मोड पर इंटरटेनमेंट पार्क बनेगा।

संस्कृति और विरासत को संजोने के प्रयास

रिफा-ए-आम क्लब के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर 5 करोड़ और कैसरबाग की अमीरूद्दौला लाइब्रेरी में म्यूजियम निर्माण पर 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जनसुविधाएं होंगी बेहतर

50 पार्कों में ओपन जिम, चौराहों पर आकर्षक स्कल्पचर्स, लुलु मॉल के पास फुटओवर ब्रिज, और सीवर, नाले, सड़कों के निर्माण जैसे कार्य भी इस योजना में शामिल हैं।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि इन परियोजनाओं से न केवल शहर की सुंदरता में इजाफा होगा, बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button