देश-विदेशलखनऊ

गोमती नगर इलाके में खाद्य प्रतिष्ठानों पर FSDA की छापेमारी-मिली खामियां

👉फन रिपब्लिक मॉल में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी,

👉’दस्तरख्वान’ को बन्द करने के आदेश , 8 दुकानों को नोटिस

👉रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज

लखनऊ, 14 मई 2025 — खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ की टीम ने मंगलवार को फन रिपब्लिक मॉल स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त खाद्य-II विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कुल 12 दुकानों की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान “दस्तरख्वान” नामक प्रतिष्ठान में गंभीर खाद्य सुरक्षा खामियां पाए जाने पर उसे तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए। वहीं, 8 अन्य दुकानों को खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के चलते सुधार के निर्देश देते हुए नोटिस थमाए गए हैं।

👉निरीक्षण की गई प्रमुख दुकानें:

नूडल्स स्टेशन

ट्विस्टेड

मद्रासी डोसा

केएफसी

अमृतसरी कुलचा

नाथू

डोमिनोज़

चाइनीज़ किचन

चोको फाउंटेन कैफे

बीकानेरवाला

दस्तरख्वान

मैक डोनाल्ड कैफे

‼️👉निरीक्षण दल में शामिल अधिकारी:

सलील कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी
सतवीर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

नितिका केशरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

अर्शी फारूकी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

*‼️👉खाद्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।*

Related Articles

Back to top button