एलडीए की फूड वैली में जुटेंगे 42 टॉप ब्रांड्स, भीषण गर्मी में भी मिलेगा 26 डिग्री का ठंडा अनुभव
चटोरी गली में एयर मिस्ट तकनीक से तैयार होगा हाईटेक फूड हब, गोमती रिवर फ्रंट पर तैयार हुआ मैरिज लॉन और जल्द शुरू होगा एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहरवासियों को एक अनोखा अनुभव देने जा रहा है। समतामूलक चौक व प्रतीक स्थल के मध्य स्थित चटोरी गली (आशा ज्योति लेन) को फूड वैली के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 42 फूड व बेवरेज ब्रांड्स एक साथ नजर आएंगे। यहां लोग भीषण गर्मी में भी 26 डिग्री सेल्सियस के शीतल वातावरण में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को चटोरी गली का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस गली में वर्षों से बंद पड़ी 10 दुकानों और एक बड़े आउटलेट को पुनः संचालित करने के लिए दिल्ली और लखनऊ की दो निजी कंपनियों के कंसोर्टियम के साथ पांच साल का अनुबंध किया गया है।
फूड वैली की खासियतें:
- टेन्साइल स्ट्रक्चर से बनेगा अस्थायी शेड
- एयर मिस्ट तकनीक से तापमान रहेगा 22 से 26 डिग्री सेल्सियस
- किड्स प्ले जोन में टॉय ट्रेन और लाइव इवेंट्स
- 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर और पम्प से सुनिश्चित होगी विद्युत व जलापूर्ति
यह फूड वैली न केवल लखनऊवासियों बल्कि शहर में आने वाले पर्यटकों के लिए भी एक नया आकर्षण केन्द्र बनेगी।
गोमती रिवर फ्रंट पर मैरिज लॉन तैयार
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 1090 चौराहे के पीछे, क्रिकेट स्टेडियम के पास विकसित किए गए मैरिज लॉन का भी निरीक्षण किया। करीब 02 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस लॉन में किचन, टॉयलेट ब्लॉक और स्टोर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान रखा गया है। उपाध्यक्ष ने एक अतिरिक्त इंट्री प्वाइंट विकसित करने के निर्देश भी दिए हैं।
एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन जल्द होगा तैयार
रिवर फ्रंट पर ही विकसित किया जा रहा एडवेंचर स्पोर्ट्स जोन भी शहर की एक बड़ी सौगात बनने जा रहा है। यहां वॉटर स्पोर्ट्स, जायंट व्हील, स्काई साइक्लिंग और रोप कोर्स जैसी गतिविधियां होंगी। उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था को तीन माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने लोहिया पार्क में गेट नंबर-1 के पास बन रही कैंटीन का भी निरीक्षण किया और उसके संचालन के लिए जल्द RFP आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, उद्यान अधिकारी शशि भारती, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर और अजीत सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे



