लखनऊ को मिला नया नेतृत्व: आईएएस गौरव कुमार ने संभाला नगर आयुक्त का पद

लखनऊ को मिला नया नेतृत्व: आईएएस गौरव कुमार ने संभाला नगर आयुक्त का पद
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ को नया नगर आयुक्त मिल गया है। प्रयागराज से सीडीओ के पद से स्थानांतरित होकर आए आईएएस गौरव कुमार ने बुधवार को लखनऊ नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। तत्कालीन नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने उन्हें पद की जिम्मेदारी सौंपी। गौरव कुमार 2018 बैच के आईएएस आफिसर है और वह मूलरूप से चंडीगढ़ के निवासी है
पदभार ग्रहण करने के बाद स्टार न्यूज़ भारत से बातचीत में नए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि उनकी प्राथमिकता स्वच्छता रैंकिंग को सुधारने, अतिक्रमण हटाने, शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और टैक्स सुधार पर केंद्रित रहेगी।
उन्होंने कहा, “स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे।”
भीषण गर्मी को देखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि शहरभर में प्याऊ लगवाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनने के लिए समय निर्धारित किया जाएगा, जिससे जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके।
गौरव कुमार के नेतृत्व में लखनऊ नगर निगम से शहरवासियों को बेहतर सेवाओं की उम्मीद है। अब देखना होगा कि नई कार्यशैली शहर को किस हद तक सकारात्मक बदलाव की ओर ले जाती है।