फायर सेफ्टी भगवान भरोसे: लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में गंभीर लापरवाही उजागर
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (ल०वि०प्रा०) की बहुखंडीय आवासीय योजनाओं में अग्नि सुरक्षा को लेकर भारी लापरवाही सामने आई है। जानकीपुरम विस्तार योजना के अंतर्गत आने वाले सृष्टि, सरगम, जनेश्वर और विशेष रूप से स्मृति अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कई अपार्टमेंटों में बिना फायर NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) के ही निबंधन और कब्जा दे दिया गया। कुछ जगहों पर NOC की समय पर नवीनीकरण तक नहीं कराया गया है। वहीं, कई स्थानों पर लगाए गए अग्निशमन यंत्र (फायर एक्टिंग्विशर) भी या तो अधूरे हैं या उनकी समयावधि समाप्त हो चुकी है।
स्मृति अपार्टमेंट की स्थिति तो और भी गंभीर है — बिना फायर उपकरणों की स्थापना और NOC के निर्गमन के ही तीन वर्ष पूर्व पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर कब्जा दे दिया गया। इस अपार्टमेंट में रहने वाले सैकड़ों परिवारों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
इन हालात में यदि इस भीषण गर्मी के दौरान कोई अग्निकांड हो जाए तो उसे संभाल पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।
वहीं विभागीय अफसरों और अभियंताओं की चुप्पी और लापरवाही से साफ है कि उन्हें आवंटियों की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है।
प्रश्न उठता है:
बिना NOC के कैसे मिला पूर्णता प्रमाण पत्र?
फायर सेफ्टी उपकरणों की निगरानी कौन करता है?
आखिर जिम्मेदार कौन?
अब देखना होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है या फिर कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार करता है?



