लखनऊ: अमौसी ग्राम में स्थापित होगा बायोगैस प्लांट, मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
लखनऊ: अमौसी ग्राम में स्थापित होगा बायोगैस प्लांट, मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया स्थलीय निरीक्षण
लखनऊ, 16 अप्रैल 2025।
नगर निगम लखनऊ स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत अमौसी ग्राम में 7.5 एकड़ भूमि पर बायोगैस प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिसके लिए नगर निगम और जेबीएम कंपनी के संयुक्त प्रयासों से कार्य प्रारंभ हो चुका है।
डॉ राव ने बताई इस परियोजना की प्रमुख विशेषताएं:
- गौशालाओं से निकलने वाला गोबर और मंडियों का वेजिटेबल वेस्ट बनेगा ऊर्जा का स्रोत
- शहर की स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को मिलेगी नई दिशा
- प्लांट के माध्यम से उत्पादित बायोगैस से हरित ऊर्जा का होगा उत्पादन
परियोजना स्थल का स्थलीय निरीक्षण मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब द्वारा किया गया, जहां उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जेबीएम कंपनी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भूमि संबंधित सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं और अब यह भूमि कंपनी के अधिकार में है।
डॉ. जैकब ने साइट पर स्पष्ट साइनबोर्ड लगाने और लीज डीड की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश भी दिए।
राज्यपाल महोदया द्वारा भूमि पूजन की तिथि जल्द घोषित होने की संभावना है, जिससे लखनऊ को स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक नई पहचान मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव समेत जेबीएम कंपनी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।