धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान खोलने का विरोध, विधायक नीरज बोरा ने दिया स्थानांतरण का आश्वासन
1 min read
धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान खोलने का विरोध, विधायक नीरज बोरा ने दिया स्थानांतरण का आश्वासन
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ के चौक स्थित कमला नेहरू मार्ग पर उस समय माहौल गर्म हो गया जब धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे लोगों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थल के नीचे शराब की दुकान किसी कीमत पर नहीं खुलने दी जाएगी।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे समाजसेवी और व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दुकान को तत्काल स्थानांतरित करने की मांग की। इस मौके पर सुंदरकांड का पाठ और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिससे विरोध सांस्कृतिक और शांतिपूर्ण तरीके से भी दर्ज किया जा सके।
विधायक डॉ. नीरज बोरा मौके पर पहुंचे फ्रंटलाइन में
उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा प्रदर्शन स्थल पर खुद पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि शराब की दुकान को जल्द से जल्द किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर समाधान निकालने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन को फिलहाल समाप्त किया।
डॉ. बोरा ने कहा, “धर्मशाला जैसी धार्मिक और सामाजिक जगह के नीचे शराब की दुकान खोलना न केवल अनुचित है, बल्कि स्थानीय भावनाओं के भी खिलाफ है। मैं खुद इस विषय को अधिकारियों के समक्ष उठाकर इसका समाधान करवाऊंगा।”
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से समाजसेवी विनोद माहेश्वरी, अनूप मिश्रा, राम जी रस्तोगी, शैलेश टंडन, दीपू खत्री, पार्षद अनुराग मिश्रा, पंकज अग्रवाल, श्याम जी, अवधेश शुक्ला, ऋषि कपूर, पंकज जैन, जैन महिला मंडल, बच्चू जैन, दिनेश अग्रवाल सहित कई व्यापारी एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
स्थानीय निवासी अधीश जैन ने प्रशासन से सवाल करते हुए कहा, “यह समझ से परे है कि धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान खोलने की अनुमति आखिर किस आधार पर दी गई।” क्षेत्रवासियों ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।