एलडीए की बड़ी कार्रवाई: सुशांत गोल्फ सिटी में अवैध निर्माण सील
1 min read
लखनऊ – लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी में एक अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया।
1500 वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा था अवैध आरसीसी कॉलम निर्माण
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि महेश कुमार, रितम प्रिया व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के महमूदपुर, मुजफ्फरनगर घुसवल स्थित भूखंड संख्या-सी-1 पर 1500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना स्वीकृत मानचित्र के आरसीसी कॉलम का अवैध निर्माण कराया जा रहा था।
एलडीए द्वारा प्राधिकरण से स्वीकृति लिए बिना किए जा रहे इस निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर किया गया, जिसके बाद सीलिंग के आदेश पारित किए गए।
एलडीए की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से की कार्रवाई
जोनल अधिकारी के निर्देशन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा और अवर अभियंता भरत पांडेय की टीम ने प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस के सहयोग से उक्त स्थल को सील कर दिया।
एलडीए का सख्त संदेश – अवैध निर्माणों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। प्राधिकरण की टीमें लगातार ऐसे निर्माणों की निगरानी कर रही हैं, और बिना स्वीकृति के किए जा रहे निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।