Lucknow:नगर आयुक्त का होली में दीवाली का तोहफा, समाजसेवी विवेक शर्मा की पहल पर लगी हाई मास्ट लाइट
1 min read
नगर आयुक्त का होली में दीवाली का तोहफा, समाजसेवी विवेक शर्मा की पहल पर लगी हाई मास्ट लाइट
लखनऊ। होली से पहले नगर निगम ने शहरवासियों को रोशनी की सौगात दी है। समाजसेवी विवेक शर्मा की पहल पर लखनऊ नगर निगम ने कुर्सी रोड स्थित सृष्टि एवं सरगम अपार्टमेंट के सामने दो हाई मास्ट लाइटें लगवाईं। बुधवार को समाजसेवी विवेक शर्मा एवं स्थानीय पार्षद दीपक लोधी ने नारियल फोड़कर और बटन दबाकर इन लाइटों का उद्घाटन किया। जैसे ही रोशनी फैली, इलाके का अंधेरा दूर हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
समस्या को गंभीरता से लिया गया, जल्द हुई कार्रवाई
समाजसेवी विवेक शर्मा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर यह मुद्दा उठाया था कि सृष्टि व सरगम अपार्टमेंट को जोड़ने वाली सड़क के बीच में घना अंधेरा रहता था। इससे न सिर्फ सड़क पर बाहरी गाड़ियों का जमावड़ा लग जाता था, बल्कि महिलाओं व छात्राओं में असुरक्षा की भावना बनी रहती थी। इस शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने मार्ग प्रकाश विभाग को निर्देश दिए और कुछ ही दिनों में वहां हाई मास्ट लाइटें लगा दी गईं।
स्थानीय निवासियों में खुशी, नगर निगम का जताया आभार
इस पहल से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। उन्होंने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया और इसे “होली में दीवाली का तोहफा” बताया। हाई मास्ट लाइट लगने से अब यह क्षेत्र जगमगा उठा है और राहगीरों को भी राहत मिली है।
नगर निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शहर के अन्य अंधकारमय इलाकों में भी प्राथमिकता के आधार पर प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में समाजसेवी विवेक शर्मा, जानकीपुरम तृतीय वार्ड के पार्षद दीपक लोधी, मार्ग प्रकाश विभाग के अवर अभियंता विनोद शुक्ला, आनंद शुक्ला समेत कई स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।