July 5, 2025

प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025: आज से बाहरी गाड़ियों का आना बंद, ठहराव के लिए निर्धारित स्थानों की लिस्ट जारी -देखे

Vector illustration of the badge with breaking news.

प्रयागराज मेला 2025: आज से बाहरी गाड़ियों का आना बंद, ठहराव के लिए निर्धारित स्थानों की लिस्ट जारी

प्रयागराज, 25 जनवरी 2025: आगामी मेला सीजन को देखते हुए आज से बाहरी गाड़ियों का मेला क्षेत्र में प्रवेश बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।

अब प्रयागराज में आने वाली सभी बाहरी गाड़ियों को मेला क्षेत्र के बाहर निर्धारित ठहराव स्थानों पर रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। इन गाड़ियों को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं होगी, और उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही ठहरने के लिए निर्देशित किया गया है।

प्रशासन ने इसके लिए विशेष पार्किंग स्थल तय किए हैं जहां बाहरी गाड़ियां सुरक्षित रूप से खड़ी की जा सकेंगी। इन पार्किंग स्थलों से मेले तक आने-जाने के लिए स्थानीय परिवहन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।

सभी बाहरी गाड़ियों के लिए ठहराव स्थल की लिस्ट निम्नलिखित है:

  1. मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग स्थल: कच्ची सराय, सिविल लाइंस
  2. आलमबाग पार्किंग
  3. हिम्मतगंज पार्किंग
  4. नौबस्ता मेला पार्किंग

प्रशासन ने यह कदम यातायात नियंत्रण और मेला स्थल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लिया है। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में आने वाली जनता को सुगम यात्रा के लिए विशेष मार्ग और परिवहन व्यवस्था की व्यवस्था की जाएगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)