‼️👉नगर निगम फ्लैटों से गृहकर वसूलने के लिए लगाएगी दौड़
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
Ritesh Srivastava
‼️👉राजधानी में बने अपार्टमेंट्स के बचे हुए फ्लैटों का होगा कर निर्धारण
‼️👉सर्वे के आधार पर राजधानी में 636 अपार्टमेंट पाए गए
‼️👉इन अपार्टमेंट्स में 50 हजार से ज्यादा फ्लैट बने है
‼️👉इनके अलावा 21 सौ से ज्यादा कमर्शियल अपार्टमेंट में बनी 25 हजार् से ज्यादा संपत्तियां शामिल है
👉‼️नगर निगम के जोनल अफसरों को मिली जिम्मेदारी
👉जो फ्लैट हाउस टैक्स नही दे रहे उनको ढूंढकर उनके फ्लैट पर किया जाएगा कर निर्धारण
‼️मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने जारी किए निर्देश
👉‼️1 हजार् करोड़ रुपये टैक्स जुटाने के लिए अब नगर निगम दिन रात मेहनत करने वाली है हलाकि नवागत मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने कुर्सी पर बैठते ही अपने 1 हजार् करोड़ रुपये के लक्ष्य को निर्धारित तो कर लिया था जिसके तहत चेक से भवन कर के भुगतान पर रोक लगा दी थी,बकायेदारों को बाकायदा कुर्की,सीलिंग तक कि कार्यवाई के लिए जागरूक भी किया था लेकिन यह योजना उनकी हफ्ते भर भी न चल पाई अब सोचने वाली बात यह है कि भारी भरकम टैक्स को नगर निगम कैसे वसूल पायेगा, क्या नगर निगम भी बिजली विभाग की तरह कोई एक मुश्त समाधान योजना ला सकता है या फिर चवन्नी अठन्नी कैम्प लगाकर वसूली करेगा