देश-विदेशलखनऊ

Lucknow-इन्दिरा नगर स्थित तकरोही इलाके के दर्जनों परिवार को नही मिल रहा बिजली कनेक्शन-समाज सेवी विवेक शर्मा ने उठाई आवाज़

जहां एक और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी जनता को सभी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं तो वही सबसे अहम विभाग उनके मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है ताजा मामला राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके का है जहां पर बिजली के कनेक्शन के लिए दर्जनों परिवार दर-दर भटक रहे हैं जब कहीं से सुनवाई न हुई तो उन पीड़ितों ने ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के महासचिव व समाजसेवी विवेक शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है जिस पर समाज सेवी विवेक शर्मा ने उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट के माध्यम से सरकार तक इन पीड़ितों की बात को पहुंचाने की बात कही है अब देखना यह होगा कि इन दर्जनों परिवारों को बिजली की सप्लाई कब तक मिल पाती है हालांकि ग्रेटर लखनऊ जन कल्याण महासमिति के महासचिव समाज सेवी विवेक शर्मा ने ट्वीट के माध्यम से कई ऐसे कार्यों को करवाया है जो जनहित में आवश्यक थे

समाज सेवी द्वारा जनहित में किया गया ट्वीट

वाह रे..करंट विभाग के जिम्मेदार अभियंता और उनके निराले खेल..2लाख दो..तत्काल कनेक्शन लो..वर्ना 300मीटर दूरी के लिए..भरो 20लाख का एस्टीमेट..तभी मिलेगा कनेक्शन..

मुंशी पुलिया डिविजन के तकरोही स्थित न्यू राधा विहार कालोनी के दर्जनो परिवार बिना.. बिजली कनेक्शन के अंधेरे में रहने को हुए..मजबूर.

पीड़ित परिवारों ने लखनऊ के सेक्टर 14 इंदिरा नगर स्थित बिजली घर मे कई बार किया..आवेदन..किंतु नहीं मिला कनेक्शन!
दर्जनो घरों में बिजली न होने से छोटे छोटे बच्चे,बीमार बुजुर्ग हो रहे..परेशान!

300 मीटर की दूरी का हवाला देते हुए टरका दिए जाते हैं..पीड़ित आवेदन कर्ता/ उपभोक्ता..

वैसे ऐसा क्यों कि निवासित अन्य उपभोक्ता को तो बल्लियों के सहारे भी दिया जा रहा..विद्युत कनेक्शन..कहीं “सुविधा शुल्क” का तो प्रताप नहीं..🤔..क्योंकि..पीड़ित परिवारों को तो..किया जा रहा सीधा..मना!

जीरो टॉलरेंस..नीति?

विभाग व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल कर रहे जिम्मेदार अफसरों की भ्रष्ट कार्यशैली की जांच..व जनहित में पीड़ित आमजन उपभोक्ताओं को त्वरित समाधान किया (विद्युत कनेक्शन) अपेक्षित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button