उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ
Lucknow- LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई बड़ी कार्यवाई-अवैद्ध प्लांनिग पर चला बुलडोजर

सुल्तानपुर रोड पर निर्माणाधीन भवनों समेत ध्वस्त की गयी अवैध प्लाटिंग, दुबग्गा में पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रवर्तन टीम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाही की। इसके अंतर्गत गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, जिसमें निर्माणाधीन भवनों को भी जमींदोज कर दिया गया। वहीं, दुबग्गा क्षेत्र में मानचित्र स्वीकृत कराये बिना निर्मित किये जा रहे एक बहुमंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशीष अवस्थी व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-पहाड़नगर टिकरिया से पहले फुलवारी रोड रेलवे फाटक के किनारे लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।




