यूपी PWD- प्रमोशन के बाद मनीष वर्मा बने बुलन्दशहर अधीक्षण अभियन्ता, लखनऊ की कमान सतेंद्र नाथ के हाथ
1 min readरितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियन्ता मनीष वर्मा पदोन्नति के बाद बुलंदशहर भेजे गए
लखनऊ में 3 साल के कार्यकाल के बाद मनीष वर्मा की अधीक्षण अभियंता के पद पर हुई पद्दोन्नति
अब मनीष वर्मा बुलंदशहर की कमान सम्भालेंगे
लखनऊ प्रांतीय खण्ड की जिम्मेदारी अब सत्येंद्र नाथ को दी गई
मनीष वर्मा के पद्दोन्नति के बाद लखनऊ प्रांतीय खंड अधिशाषी अभियंता की सीट खाली थी
अब सतेंद्र नाथ को प्रांतीय खण्ड कर्वी चित्रकूट से स्थानांतरित कर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड लखनऊ में तैनाती दी गयी है
लखनऊ में अधिशाषी अभियंता मनीष वर्मा का कार्यकाल 3 साल 1 माह का रहा
अपने कार्यकाल के दौरान इंजीनियर मनीष वर्मा ने सभी शिकायतों का संज्ञान लिया
लखनऊ लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा की पदोन्नति के बाद उनको बुलंदशहर का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है , अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा का कार्यकाल लखनऊ में 3 साल एक माह का रहा , विगत कुछ महीनो से प्रमोशन होने के बावजूद मनीष वर्मा लखनऊ प्रांतीय खंड तथा बुलंदशहर का कार्य भार एक साथ देख रहे थे शासन से अनुमति मिलने के बाद मनीष वर्मा की पदोन्नति कर अधीक्षण अभियंता बुलंदशहर के पद पर चार्ज लेने के लिए निर्देश दिया गया, इसके बाद मनीष वर्मा ने बुलंदशहर अधीक्षण अभियंता के पद का पदभार ग्रहण किया और लखनऊ प्रांतीय खंड में खाली चल रहे अधिशासी अभियंता की कुर्सी की कमान कर्वी चित्रकूट प्रांतीय खण्ड से स्थानान्तरित हुए सत्येंद्र नाथ ने संभाली।