लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण भवन में किया ध्वजारोहण
1 min read
लखनऊ विकास प्राधिकरण में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण भवन में किया ध्वजारोहण,
78वें स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर सौमित्र वन में रोपित किये 78 पौधे
Ritesh Srivastava-
लखनऊ विकास प्राधिकरण में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण भवन में ध्वजारोहण करके कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एलडीए के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अयोध्या रोड स्थित सौमित्र वन में पीपल, जामुन, आम, अमलताश आदि प्रजातियों के 78 पौधे रोपित किये।
कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं, जो एक साथ यहां एकत्रित होकर आजादी का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन महान विभूतियों की वजह से हमें स्वतंत्रता मिली है, हमें उनके दिखाये मार्ग पर चलते हुए देश को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।