उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

खबर वायरल होते ही जागा बस्ती जिला प्रशासन- स्कूल में भरा था बाढ़ का पानी- डीएम बस्ती ने दिए निर्देश

समाज सेवी विवेक शर्मा के ट्वीट पर जागा बस्ती जिले का प्रशाशन

गौरव श्रीवास्तव-स्टार न्यूज़ भारत बस्ती डेस्क

वैसे तो समाज सेवी विवेक शर्मा लखनऊ में समाज सेवा में अहम भूमिका निभाते रहे हैं,फिर चाहे वह नगर निगम का मसला हो चाहे वह बिजली विभाग के बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर फुंकने, बिल संसोधन आदि का हो
उनके *X Post* का कमाल देखने को मिलता है,यह भी देखा गया है कि जहां लखनऊ जिला प्रशासन उनके पोस्ट को देखते ही तत्वरित कार्यवाही करता है


वहीं ऐसा ही कमाल आज बस्ती जिले में देखने को मिला,आपको बता दे की बस्ती जिले के समीप हरैय्या तहसील में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का परिसर बाढ़ की चपेट में आ गया था ,उपरोक्त मामले को समाज सेवी विवेक शर्मा ने अपने *X Post* पर सूबे के तमाम आलाधिकारियों को टैग करते हुए पोस्ट कर दिया जिसके बाद मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा , वही उपरोक्त मामला बस्ती जिले के
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तक पहुँचा, जिलाधिकारी बस्ती ने *स्टार न्यूज़ भारत और समाज सेवी विवेक शर्मा* की खबर का संज्ञान लेते हुए हरैया तहसील में वसेवराय में बने अटल आवासीय विद्यालय में पानी भर जाने के मामले कहा कि अटल आवासीय विद्यालय परिसर के निचली जगह स्थित होने की कारण मनोरमा नदी का पानी उसमें भर जा रहा है ऐसी खबर मिली है और उसका प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है |

जिलाधिकारी ने कहा कि जल भराव होने की वजह से विद्यार्थियों को आने जाने में समस्या को देखते हुए फिलहाल विद्यालय में अध्धयन का कार्य बंद कर दिया गया है |

Basti-भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हो गया पानी -पानी, पहली ही बारिश में अटल आवासीय विद्यालय हुआ जलमग्न

उन्होंने कहा कि निर्माण दायी संस्था पी डब्लू डी तथा बाढ़ खंड के इंजीनियरों ने अटल आवासीय विद्यालय तथा उसके आसपास स्थल का निरीक्षण किया है |
जिलाधिकारी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में अब आगे से कोई जल भराव ना हो इसके लिए इसके लिए जहां-जहां से पानी जाता है वहां पर अर्जेंट बांध बनाया जाएगा जिससे आगे से कोई जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े | उन्होंने कहा कि इसके लिए मनरेगा द्वारा काम करवाने की व्यवस्था बनाई जा रही है |

Basti-भाजपा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हो गया पानी -पानी, पहली ही बारिश में अटल आवासीय विद्यालय हुआ जलमग्न

यहां बताते चलें कि हरैया क्षेत्र के पौराणिक श्रृंगी नारी मंदिर के समीप वसेवराय मैं 1 साल पहले निर्माण हुआ भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अटल आवासीय विद्यालय में पानी भरे होने की खबर 14 जुलाई 24 को स्टार न्यूज़ भारत और समाज सेवी विवेक शर्मा द्वारा जोर शोर से चलाई गयी थी जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और कार्यवाई के आदेश जारी किए

विवेक शर्मा-समाज सेवी

https://x.com/Lko_VivekSharma/status/1812528152981225750?t=lv5DS0Ec47xcWVFS0rgtzg&s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button