उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

यूपी- मतगणना स्थल पर माहौल बिगाड़ा तो होगी कार्यवाई-DGP

मतगणना स्थल पर अनावश्यक जमावड़ा करने वालों पर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी और जो लोग क्राउड मोबिलाइजेशन की अपील कर रहे उनके विरुद्ध भी कार्यवाइ की जाएगी

• मतगणना के दृष्टिगत सम्पूर्ण प्रदेश में कुल पुलिस उपायुक्त,अपर पुलिस उपायुक्त , अपर पुलिस अधीक्षक-160, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक-476, निरीक्षक-2248, उ0नि0-12883, मु०आ०0-20876, आरक्षी-50697, होमगार्डस-6149 व सीएपीएफ-145 कम्पनी एवं पीएसी-102 कम्पनी का व्यवस्थापन किया गया है।

कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर जिस तरीके से 2022 विधानसभा चुनाव के बाद करवाही की गई थी वैसी ही कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button