मतगणना स्थल पर अनावश्यक जमावड़ा करने वालों पर सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी और जो लोग क्राउड मोबिलाइजेशन की अपील कर रहे उनके विरुद्ध भी कार्यवाइ की जाएगी
• मतगणना के दृष्टिगत सम्पूर्ण प्रदेश में कुल पुलिस उपायुक्त,अपर पुलिस उपायुक्त , अपर पुलिस अधीक्षक-160, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक-476, निरीक्षक-2248, उ0नि0-12883, मु०आ०0-20876, आरक्षी-50697, होमगार्डस-6149 व सीएपीएफ-145 कम्पनी एवं पीएसी-102 कम्पनी का व्यवस्थापन किया गया है।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर जिस तरीके से 2022 विधानसभा चुनाव के बाद करवाही की गई थी वैसी ही कार्यवाही की जाएगी।