उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

Lucknow-वेतन रुकने से बिजली विभाग के आठ जेई नाराज-दिया धरना

वेतन रुकने से बिजली विभाग के आठ जेई नाराज-दिया धरना

वेतन रुकने ने नाराज अभियंताओ ने दिया धरना

मई माह का वेतन रुकने पर आठ बिजली घर के जेई नाराज

पेट्रोल का पैसा न मिलने से नाराज अभियंताओ ने बाबू पर लगाया आरोप

बाबू संदीप सक्सेना पर भड़के अवर अभियंता

बाबू संदीप सक्सेना नही करते काम – अवर अभियंता

अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुँचे

सभी अभियंताओ की सैलरी रिलीज करने के निर्देश जारी

Ritesh Srivastava

प्रचंड गर्मी में दिन रात बिजली घर मे काम करने वाले आठ अवर अभियंताओ यानी जेई के वेतन को रोक दिया गया जिससे नाराज अवर अभियंता आज अपने डिवीजन पर पहुँच कर धरने पर बैठ गए—

राजधानी लखनऊ में इस वक़्त बढ़ते तापमान की वजह से बिजली का संकट बढ़ा हुआ है जिससे कही न कही यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ नाराज चल रहे है—ऐसे में दिन रात बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चले जिसके लिए अभियन्ता दिन रात काम कर रहे लेकिन उन्ही अभियंताओ का मई माह का वेतन रोक दिया गया जिससे नाराज बीकेटी डिवीजन के आठ अभियन्ता आज अधिषासी अभियन्ता के कार्यालय में शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए —-

अवर अभियंताओ का आरोप है कि वृक्षारोपण का जियो टैगिंग अपलोड करना था ,,,,,, सर्वर न होने की वजह से लगाए गए वृक्षारोपण की संख्या का लेखा जोखा अपलोड नही हो सका जिसके चलते उनका वेतन रोक दिया गया—

वही मामला बढ़ता देख बीकेटी डिवीजन के अधिशासी अभियंता डी पी सिंह ने सर्किल अफसर ए के राय को दी — आनन फानन में अवर अभियंताओ की धरने की खबर आला कमान तक पहुचने लगी जिसके बात महज कुछ घण्टो में सर्किल टेन के अधीक्षण अभियंता पहुँचे जहां उन्होंने सभी सभी अभियंताओ की समस्या सुनते हुए सभी की सैलरी रिलीज करने के निर्देश जारी किए—-

Related Articles

Back to top button