September 8, 2024

समाज सेवी विवेक शर्मा के हाथों ब्लैक बेल्ट पायी दीक्षा और पावनी

1 min read

समाज सेवी विवेक शर्मा के हाथों ब्लैक बेल्ट पायी दीक्षा और पावनी

दीक्षा 1st dan (ब्लैक बेल्ट )और पवानी 2nd dan (ब्लैक बेल्ट ) से हुये प्रमोट

 

ग्रीट ताइक्वांडो एकेडमी के बच्चों का रविवार को सृष्टि अपार्टमेंट में बेल्ट प्रमोशन हुआ। सृष्टि अपार्टमेंट समिति के सचिव विवेक शर्मा ने बच्चों को प्रमोशनल बेल्ट पहनाई साथ में बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया। उन्होंने बताया कि आजकल बच्चों के खानपान के साथ शारीरिक क्षमता पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है, और विवेक शर्मा जी ने ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ीयों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्रिट ताइक्वांडो अकादमी के कोच अंशुमान मुख़र्जी ने बताया कि अद्विका ने येलो से ग्रीन बेल्ट, ध्रुविका ने ग्रीन से ग्रीन वन बेल्ट, वैष्णव, रिद्धिमा और अमायरा ने ब्लू वन से रेड बेल्ट और वैष्णवी ने रेड से रेड वन बेल्ट में प्रोन्नति प्राप्त किया। अतः दीक्षा, शाश्मीथ और दर्श ने 1st Dan (ब्लैक बेल्ट ) पवानी और अथर्व ने 2nd Dan (ब्लैक बेल्ट) में प्रोन्नति प्राप्त किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *