July 27, 2024

विधायक अजय सिंह ने सुरक्षा कर्मी हटाने को लिखा पत्र, कहा बचाएंगे सरकारी खर्च

1 min read

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने रविवार को एक पत्र जारी कर जिला सुरक्षा समिति से अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाए जाने की अपील की। पत्र जारी कर विधायक ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों की समय सीमा बढ़ाने हेतु शासन व जिला सुरक्षा समिति को पत्र लिखना था। इसके उत्तर में विधायक ने पत्र लिखा कि मेरे सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर होने वाला व्यय सरकार पर अनावश्यक है अतः मेरी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटा लिया जाए इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है। विधायक अजय सिंह वकालत की पढ़ाई के साथ-साथ एमबीए डिग्री धारी है और उन्होंने अपनी पढ़ाई के उपरांत 10 साल निजी क्षेत्र में नौकरियां भी की हैं।

 

हरैया की जनता ने उन्हें दूसरी बार सदन में विधायक बनाकर भेजा है उच्च शिक्षित होने का नतीजा यह रहा कि हरैया के विकास के लिए उन्होंने सदन में आवाज उठाई और क्रमबद्ध तरीके से हरैया के विकास को गति प्रदान की। विधायक अजय सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार की शासन व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि इसमें एक आम आदमी की भी सुरक्षा की पूरी गारंटी है। इस स्थिति में एक विधायक के रूप में हम चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा पर बेवजह सरकारी धन खर्च न हो इसलिए हमने सुरक्षा हटाने के लिए पत्र लिखा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)