मथुरा- वृंदावन में अवैध निर्माणों पर कमिश्नर की त्यौरियां चढ़ी

मथुरा- वृंदावन में अवैध निर्माणों पर कमिश्नर की त्यौरियां चढ़ी
———————————————-
मंडलायुक्त ने ली एमवीडीए की 100वीं बोर्ड बैठक
———————————————
– विकास कार्यों की समीक्षा की गई
– टूरिज्म बढ़ाने के भी कमिश्नर ने निर्देश दिए
———————–
पवन शर्मा उर्फ पवन भट्ट
मथुरा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की सौ वीं बोर्ड बैठक ली,जिसमें विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में मण्डलायुक्त ने आठ नवम्बर 2023 को हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों तथा निर्देशों की समीक्षा की। रूकमणि विहार में जमीनी विवाद पर कहा कि सही जांच कर पता करें।
जनपद में चल रहे कॉलौनी, प्लाटिंग, कॉम्पलेक्स आदि के अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये। अवैध सोसायटी संचालकों के विरूद्ध भी एफआईआर के आदेश दिए। कम शमन शुल्क वसूलने पर नाराजगी व्यक्त की। मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि सितम्बर से इस माह तक 34 अवैध कालौनियों को ध्वस्त किया गया है। ध्वस्त की गई कालौनियों पर निरंतर निगरानी एवं सर्वे करने के निर्देश दिए। ड्रोन, सेटेलाइट मैपिंग आदि का प्रयोग करते हुए सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। शासन से स्वीकृत मथुरा वृन्दावन महायोजना- 2031 को बोर्ड बैठक में रखा गया, जिसे मण्डलायुक्त ने अनुमोदित किया।
विभिन्न योजनाओं के आवासीय, अनावासीय (व्यावसायिक) सम्पत्तियों के ई नीलामी में प्रयोग हेतु बेहतर सर्विस देने तथा कम शुल्क लेने वाली एचडीएफसी बैंक तथा एसबीआई बैंक को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये। बैठक में ग्राम बठैनकलां ( छाता ) में रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) के मानचित्र, ग्राम तारसी तहसील सदर में भारत पेट्रोलियम कॉरर्पोशन लिमिटेड रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पम्प) के मानचित्र, ग्राम राजपुर बांगर तहसील सदर में होटल के मानचित्र तथा ग्राम नीमगांव तहसील गोवर्धन में इंटर कॉलेज के मानचित्र को स्वीकृत किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सरकार की मंशानुसार व्यापारियों एवं उद्यमियों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें।
मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के विभिन्न बैंक खातों की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने इन्टीग्रेटेड पार्किंगों को 10 मार्च तक चालू कराने के निर्देश दिये। कहा, वृन्दावन में चल रही गोल्फकार्ट की संख्या शीघ्र बढ़ाई जाये तथा टेण्डर आदि की प्रकिया शुरू करें। शहर के अन्दर एवं बाह्य क्षेत्रों में ईवी चार्जिंग स्टेशन विकसित करने के निर्देश दिये। कहा ,पीपीपी मॉडल पर कम्पनी को ईवी चार्जिंग स्टेशन हेतु जमीन उपलब्ध करायी जाये। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अन्तर्गत मथुरा तहसील के ग्राम रहीमपुर व गोवर्धन के ग्राम बरसाना एवं छाता के ग्राम छाता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में लैण्ड बैंक बढाये जाने पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिये जमीन अधिग्रहण के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाये। बरसाना में भूमि अधिग्रहण हेतु निर्देश दिये ।
कृष्णा विहार आवासीय कॉलौनी ग्राम रांची बांगर, आजमपुर की रिक्त भूखण्डों पर मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, सचिव, विशेष कार्याधिकारी तथा मुख्य लेखाधिकारी हेतु आवासी भवन निर्मित किये जाने को कहा गया। लैण्ड पूलिंग स्कीम के अर्न्तगत जैत में 27.4490 है0 भूमि तथा वाटी की 27.400 है0 भूमि की परियोजनाओं को लान्च किये जाने पर चर्चा हुई। ग्राम जैंत स्थित गोविन्द विहार लैण्ड पूलिंग योजना तथा ग्राम वाटी स्थित हनुमंत विहार लैण्ड पूलिंग योजना लाई जा रही है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्लॉटिंग रेसीडेन्सियल एरिया, ग्रुप हाउसिंग एरिया, एकेडमिक फैसेलिटि, नर्सिंग होम, कॉमरशियल तथा शॉप हेतु आवंटित की जाने वाले क्षेत्रफल को मानकानुसार बांटते हुए कार्यवाही करें।
उपाध्यक्ष ने बताया कि श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में रजिस्ट्रेशन / पर्ची के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था हेतु स्कैनर, वीडियो कैम, प्रिन्टर, डेस्कॉम, यूपीएस आदि को कय करने का स्टीमेट बना लिया गया है। उन्होंने गोल्फकार्ट को शीघ्र मंगाने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने बताया कि वृन्दावन में छ पिंक टॉयलेट स्थापित किये जा रहे हैं, जिसमें से चार पर कार्य प्रारम्भ है तथा दो टॉयलेट हेतु जगह खोजी जा रही हैँ। बताया कि गोकुल बैराज से ललिता ग्राण्ड, नरहोली से छावनी परिषद, लक्ष्मीनगर चौराहे से बल्देव रोड, भरतपुर तिराहे से तारसी गांव तक रोड लाइटों का कार्य किया गया है। जवाहर बाग में लाइट एण्ड साउण्ड शो का टेण्डर करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में चौपाटी, जलपान गृह विकसित करने, बांके बिहारी जी की फसाड़ लाइटिंग, ई-बाईक निविदा आमंत्रित करने, सोलर लाइटिंग आदि कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेन्द्र प्रताप, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, सचिव अरविन्द कुमार, ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, मुख्य वित्त लेखाधिकारी नगेन्द्र त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा आदि मौजूद रहे।