पत्रकार को पितृ शोक, संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता
1 min readमथुरा । वरिष्ठ पत्रकार सुशील भारद्वाज के पिता मुरारीलाल शर्मा का 92 वर्ष की अवस्था में शुक्रवार को निधन हो गया, इनके निधन पर राजनेता और पत्रकारो ने शोक जताया है।
मुरारी लाल शर्मा का जन्म सन 1933 में हुआ था। वे वेटरनरी विभाग में पशु धन प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। अपने अच्छे व्यवहार के कारण वे लोगों के बीच लोकप्रिय थे। गत माह इनके बड़े भाई वृषभानु शर्मा का 102 वर्ष की आयु में निधन हुआ तो भाई से अतिशय प्रेम के कारण अंदर से टूट गए और सदमा में खुद भी चल बसे।
स्व. श्री शर्मा ने अपने पीछे छह पुत्र एवम दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ा है।
इनके निधन पर विराट वैभव के जिला संवाददाता पवन शर्मा, विशेष संवाददाता भरतलाल गोयल,वरिष्ठ पत्रकार राकेश श्रोत्रिय,योगेंद्र सिंह छोंकर, विवेक दत्त मथुरिया, किशन सिंह चौहान, प्रवीण गोस्वामी, विवेक अग्रवाल, राम पंडित, राजन सिंह, सुमित श्रोत्रिय, कोका पंडित, राघव श्रोत्रिया , नरेश ठाकुर, हीरालाल , टीकम, आदि पत्रकारों ने शोक जताया है।