July 4, 2025

फतिहा में एसडीएम राजस्व टीम के साथ लगे रहे श्मशान भूमि को नापने

 

मथुरा। हाईवे किनारे के गांव फतिहा में गुरुवार को एसडीएम सदर राजस्व टीम के साथ श्मशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने में लगे रहे। छह घंटे की मशक्कत के बाद ढाई सौ एयर भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई जा सकीं। इसके बाद भी पचास एयर भूमि तो फिर भी अतिक्रमणकारियो के चंगुल में फंसी रह गई।
पंचायत में 370 एयर श्मशान भूमि हाईवे किनारे स्थित है। आसपास प्लॉट भी है। कई प्लॉट आगरा के लोगों ने भी यहां खरीदे हैं। लोगों ने अपने अपने प्लॉट्स की बाउंड्री करा रखी है। प्लॉट्स की संख्या एक तरफ बढ़ रही थी, दूसरी ओर श्मशान भूमि कम होती जा रही थी। प्रधान पति हरिओम सिंह ने बताया कि मौके पर 370 एयर श्मशान भूमि से साठ सत्तर एयर भूमि शेष थी। एसडीएम सदर, नायब तहसीलदार,दो कानूनगो और चार लेखपालों की टीम श्मशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने दिन भर लगी रही। आसपास प्लॉट्स की बाउंड्री ढहाई गई। पूरे दिन मशक्कत के बाद ढाई सौ एयर भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो सकी। नायाब तहसीलदार के अनुसार लगभग श्मशान भूमि को मुक्त करा लिया गया है। प्रधान पति हरिओम सिंह ने बताया कि पूरे दिन प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में राजस्व टीम भूमि की पैमाइश करने में जुटी, तब कहीं ढाई सौ एयर जगह को मुक्त करा सकें है। इसके बाद भी पचास एयर अभी भी अतिक्रमण के चंगुल में अटकी रह गई है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)