Barsana : पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
1 min readपुलिस मूकदर्शक बनी रही, पूर्व प्रधान और उसके साथी गरीबों को ठोकते रहे
———————————————-
– पुलिस के सामने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मथुरा।बरसाना योगी की पुलिस के सामने भले अपराधी थर थर कांप रहे हों, लेकिन बरसाना में दबंगों के आगे पुलिस बेबस दिख रही है। एक वायरल वीडियो में एक सफेद कुर्ता-पायजामा वाला व्यक्ति अपने साथियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में
एक काली जैकेट पहने ग्रामीण की
बेरहमी से पिटाई कर रहा है।
https://youtu.be/5CicuvcCmK8?si=iSOLIN6htYywVLVh
पुलिस मूकदर्शक बनी है। वीडियो बरसाना का बताया जा रहा है। कुर्ता-पायजामा वाला व्यक्ति हताना गांव का पूर्व प्रधान बताया है। वीडियो वायरल के बाद हमारे संवाददाता ने पड़ताल की और पता लगाया। कस्बे के करहला रोड पर हताना निवासी भूरा पूर्व प्रधान जेसीबी लेकर एक जमीन की पैमाइश करने पहुंचा।
स्थानीय निवासी राजू ने उसका विरोध किया । झगड़े की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भूरा पूर्व प्रधान व उसके साथी पुलिस के सामने ही राजू से मारपीट करने लगे। वहां मौजूद चरन दास ने प्रधान की मारपीट का विरोध किया तो भूरा प्रधान ने चरन दास की भी ठुकाई की। पिटाई के प्रकरण को मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बनकर देखते रहे। पूर्व प्रधान की दबंगई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रही।
लोगों में पुलिस की भूमिका पर सवाल लगते रहे। बताते चलें
पूर्व में भी उक्त प्रधान द्वारा कोसीकलां में जीएसटी के अधिकारियों से मारपीट की गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि भूरा प्रधान द्वारा एक जमीन बरसाना में खरीदी गई थी। जिसकी पैमाइयस करने वह गया था। कुछ लोग उसका विरोध कर रहे थे। फ़िलहाल मामला शांत है।