October 18, 2024

प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम ने चलाया अभियान

1 min read

 

नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह  के निर्देशों के क्रम में प्रतिबंधित पॉलीथीन, अवैध प्रचार सामग्री, अतिक्रमण, बड़े बकायेदारो के विरुद्ध गृहकर वसूली का जोनवार निरन्तर अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान कराने एवं आम जनमानस को सुविधा हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः-

जोन-1
जोन-1 क्षेत्रान्तर्गत विधान सभा से होते हुए योजना भवन तक अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रोड पर रखे सामान को रोड से हटाये जाने हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरूक किया गया। उक्त अभियान के दौरान रोड के किनारे अवैध रूप से पार्क वाहनो को भी हटवाया गया। अभियान जोनल अधिकारी श्री अमरजीत सिंह, कर अधीक्षक श्री विनय कुमार मौर्य, श्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें राजस्व निरीक्षक, प्रवर्तन विभाग (296) की टीम उपस्थित रही।

जोन-2
जोन-2 के अंतर्गत अभियान के दौरान 10 बैनर एवं 18 अन्य प्रचार सामग्री हटवानें की कार्यवाही की गयी, इसके अतिरिक्त वार्ड राजाजीपुरम में स्थित टैम्पों स्टैण्ड से एम०आई०एस० चौराहे तक अवैध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई. कार्यवाही के दौरान 40 अस्थायी अतिक्रमण हटायें गयें। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी श्री दिव्यांशु पाण्डेय की अध्यक्षता में, कर निर्धारण अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप, कर अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह एवं 296 की टीम के सहयोग से सम्पादित किया गया।

जोन-3
वार्ड त्रिवेणीनगर, महानगर में कुर्की/सीलिंग का अभियान चलाया गया जिसका विवरण निम्नवत् हैः-

1- त्रिवेणीनगर में भवन संख्या 538ए/0164-सीसी श्री सुनील कुमार गुप्ता पर बकाया धनराशि रु. 129548 जमा करायी गयी।
2- त्रिवेणीनगर में 538/161/75 सीतापुर रोड श्री शंकर संजय एवं आयुष राजपूत पर बकाया रु. 80000 के सापेक्ष 50000 का आंशिक भुगतान प्राप्त हुआ।
3- त्रिवेणीनगर में शॉप नम्बर-06 आजा इण्टर प्राईजेज पर बकाया रु. 113000 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।
4- त्रिवेणीनगर में 538 डी/002बी/यूजीएफ-5,6,7 श्री योगेश अग्रवाल पर बकाया रु. 91597 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।
5- त्रिवेणीनगर में 538डी/27/06 पतौरागंज श्री सरफराज खान पर बकाया रु. 90991 का का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।
6- 538ए/105 त्रिवेणीनगर श्री शशिकला द्विवेदी पर बकाया 55000 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।
7- महानगर में भ.सं. 532 सी/590/शॉप नम्बर-5 लोटस स्क्वायर पर बकाया रु. 37501 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।
8- महानर में 532सी/590/शॉप नम्बर-6 लोटस लोटस स्कवायर 37501 का मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर दुकान सील कर दी गयी।

उपरोक्त दुकानों पर डिमाण्ड ऑफ नोटिस प्रेषित किये जाने व बार-बार सम्पर्क स्थापित करने पर भी नगर निगम कोष में जमा नहीं किया गया जिसके दृष्टिगत उक्त दुकानों को सील किया गया।

जोन-4

हुसड़िया चौराहा से हनीमैन चौराहा के आस पास स्थित दुकानों, मार्केट में प्रतिबन्धित पॉलिथीन के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 2 किलोग्राम पॉलीथीन को जब्त किया व साथ ही साथ क्षतिपूर्ति शुल्क रू० 5000 जमा कराया गया। अभियान श्री संजय यादव जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में चलाया गया जिसके दौरान कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक, सफाई एंव खाद्य निरीक्षक एवं प्रवर्तन दल के (296), ई0टी0एफ0 की टीम व अन्य उपस्थित रहे।

जोन-5
वार्ड-सरोजनी नगर प्रथम एवं वार्ड- केसरी खेडा में गृहकर वसूली कैम्प लगाया गया। वार्ड-गुरूनानक नगर में बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की, सीजर की कार्यवाही की गयी। उक्त का आयोजन उप नगर आयुक्त/जोनल अधिकारी जोन-05 श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री आलोक श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक के द्वारा सम्पादित किया गया। गृहकर वसूली कैम्प से धनराशि रू0-39000.00 जमा कराया गया एवं बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही से प्राप्त धनराशि रू0-200000 नगर निगम कोष में जमा कराया गया। उक्त के अतिरिक्त डोर-टू-डोर यूजर चार्ज रु. 73303 एवं प्रतिबन्धित पॉलीथीन के विरूद्ध रू. 1200 वसूल किया गया।

जोन-7
सड़क/डिवाइडर/नाला/नाली पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जोन-07 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-17 इन्दिरा नगर सब्जी मण्डी मण्डी में तथा आस-पास अभियान चलाया गया जिसमे 03 काउण्टर 30 अस्थाई दुकाने हटाई गयी तथा 20 प्रचार सामग्री को हटाया गया साथ ही पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया तथा प्रतिबंधित पालिथिन के विरूद्ध आजाद मार्केट, एच०ए०एल० फल मण्डी में अभियान चलाया गया प्रतिबंधित पालिथिन का प्रयोग करने वाले दुकानो से रू0-9000/- शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाहीं में डॉ० प्रज्ञा सिंह जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक श्री विपिन उपाध्याय व श्री राम अचल, श्री राजेश गुप्ता, गैंगमैन, प्रवर्तन दल 296 की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8
अवैध होर्डिंग, बैनर पोस्टर एवं अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध जोन-8 पी०जी०आई० थाना के अन्तर्गत वृन्दावन सेक्टर-10ए स्कूप हास्पिटल चौराहे के आस-पास बसायी गयी अवैध झुग्गी-झोपड़ियो को हटवाने के साथ अस्थाई ठेलो व खुमचो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के चौराहे के आस-पास लगे फल, सब्जी व खाद्य पदार्थों के ठेले व खूमचो को हटवाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी के नैतृत्व में श्री ओम प्रकाश सोनी कर अधीक्षक, राजस्व निरीक्षक व प्रवर्तन विभाग जोन-8 (296) की उपस्थिति में चलाया गया। आज दिनांकः 05.02.2024 को जोन-8 क्षेत्रान्तर्गत बडे बकायेदारों से डोर-टू-डोर सम्पर्क किया गया, जिससे कुल रू० 17,60,000 वसूली की गयी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *