Lucknow:बिजलीं कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली-विधायक योगेश शुक्ला ने दिखाई हरी झंडी

बिजलीं कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
विधायक योगेश शुक्ला ने रैली को दिखाई हरी झंडी
एक मुश्त समाधान योजना के निकली रैली
जीपीआरए उपकेंद्र के बिजलीं कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
यूपी सरकार चला रही महाछूट योजना
यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना को औऱ प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश के सभी बिजलीं घर प्रचार प्रसार में जुटे हुए है ताकि ऊर्जा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ जनता को मिल सके—-आपको बता दे एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन समय से करा कर ब्याज पर शत प्रतिशत छूट का लाभ पा सकते है
राजधानी लखनऊ में एक मुफ्त समाधान योजना के लिए बीकेटी डिवीजन से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली —
इस जागरूकता रैली को बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला तथा मुख्य अभियंता लेसा प्रथम सुनील कपूर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जीपीआरए छुईया पुरवा उपकेंद्र में विद्युत कर्मियों ने उपकेंद्र से लेकर सहरा स्टेट, श्रृष्टि ,गोराबाग, बजरंग विहार आदि जगह पर रैली निकाली।
रैली का नेतृत्व अधिशासी अभियंता बीकेटी दिनेश पाल सिंह , एसडीओ विजय तिवारी , जेई विशाल चौधरी , जेई संदीप यादव क्रिकेटर प्रदीप वर्मा द्वारा किया गया।
योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार शाम मुख्य अभियंता लेसा सुनील कपूर, अधीक्षण अभियंता अरुण राय, अधिशासी अभियंता दिनेश पल सिंह मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ,प्रदीप वर्मा तथा समाज सेवी विवेक शर्मा मौजूद रहे।
उप खण्ड अधिकारी विजय प्रताप तिवारी ने गिनाया योजना का लाभ
उपखण्ड अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बकायदार उपभोक्ताओं को सहूलिया देते हुए एक मुफ्त समाधान योजना लागू की है। जिसमें समस्त विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्य निजी नलकूप, निजी संस्थान वह औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए व विद्युत चोरी के मामले में जुर्माने की राशि में छूट मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर तक के मूल बकाया का 30% पंजीकरण राशि के रूप में जमा करना होगा। यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक लागू है
प्रचार प्रसार में समाज सेवी सहित बिजलीं कर्मी रहे शामिल
योजना के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार शाम मुख्य अभियंता लेसा सुनील कपूर, अधीक्षण अभियंता अरुण राय, अधिशासी अभियंता दिनेश पल सिंह और मुख्य अतिथि बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के कर कमलों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदीप वर्मा, संजय ,विजय, आदित्य, राहुल, कृष्णा, मंगल, परनीत, संदीप सक्सेना, कुलदीप, मनीष , रंजीत आदि मौजूद थे।