Lucknow:LDA ने जानकीपुरम स्थित शिक्षण संस्थान की भूमि से हटाया अवैद्ध कब्जा

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार में अभियान चलाकर शिक्षण संस्थान की भूमि से अवैध कब्जा हटाया। कार्यवाही के दौरान स्थल पर निर्मित समस्त अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त करने के साथ ही भूखण्ड का डिमार्केशन किया गया।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा जानकीपुरम विस्तार योजना के सेक्टर-2 में शिक्षण संस्थान के निर्माण / उपयोग के लिए कुल 3674.12 वर्गमीटर भूमि का पंजीयनधनबंधन हरकचंद्र निर्मल कुमार जैन, चौरिटेबल ट्रस्ट के पक्ष में किया गया है।
उक्त संस्था द्वारा स्थल पर बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। लेकिन, भूखण्ड के आंशिक भाग में कुछ बाहरी व स्थानीय लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण करके कबाड़ आदि व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने से संस्था के लोगों को कब्जा नहीं मिल पा रहा था। इस पर उपाध्यक्ष डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये गये थे। इसके अनुपालन में आज जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी व अधिशासी अभियंता राजकुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन व अभियंत्रण अनुभाग की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय पुलिस फोर्स की उपस्थिति में स्थल पर बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करके जमीन कब्जामुक्त करायी गयी।