Uttar Pradesh बस्ती जिले में नायब तहसीलदार से रेप का मामला मुकदमा दर्ज
1 min readरिपोर्टर -गौरव श्रीवास्तव
बस्ती जिले में नायब तहसीलदार से रेप का प्रयास और मारपीट करने के मामले में न्यायब तहसीलदार धनश्याम शुक्ला के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
बस्ती थाना कोतवाली में न्यायब तहसीलदार के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 354, 307, 376, 511 के तहत मुकदमा हुआ दर्ज।
बस्ती जिले की महिला न्यायब तहसीलदार के शिकायत के बाद मुकदमा हुआ दर्ज।
मुक़दमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।
एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि जांच के बाद होगी अन्य कार्यवाही।
यूपी सरकार के कदरदान ही महिला मजिस्ट्रेट की कदर ना करें तब समाज में गलत मैसेज जाता है
ऐसी ही घटना जिला बस्ती सदर तहसील के (नगर) महिला नायब तहसीलदार के साथ हुआ
महिला नायब तहसीलदार के आवास के बगल में बस्ती जिले के बस्ती सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला का भी आवास है।
महिला नायब तहसीलदार ने सदर तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के ऊपर जान से मारने की कोशिश बलात्कार करने का प्रयास और मारने पीटने का गंभीर आरोप लगाया हैं ।
महिला तहसीलदार ने आरोप लगाया है कि 12 नवंबर को मेरे आवास पर मैं अकेली थी मेरे सरकारी आवास में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जबरदस्ती पिछले दरवाजे को लात मार कर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस आए मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे मुझे थप्पड़ से मारा
कई जगह दाँत से काट लिए और कपड़ा फाड़ दिए और फर्श पर लेटा कर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश की और हाल की तरफ चले गए
मैं छिपने की कोशिश की
पर पुनः मुझे पकड़ कर जबरदस्ती बिस्तर पर ले गए और बलात्कार करने की कोशिश करने लगे
मैं बड़ी मुश्किल से जान बचा पायी
नायब तहसीलदार बस्ती सदर के चले जाने के बाद मैंने दोनों तरफ का दरवाजा बंद कर लिया और डरी हुई थी दूसरे दिन मेरे पिताजी आए मैं लाज और शर्म के मारे अपने पिताजी से कुछ नहीं कह पाई और तीन दिन का अवकाश लेकर अपने निवास स्थान गोरखपुर चली गई वहां जाकर मैने अपने परिजनों से आप बीती बताई,
महिला नायब तहसीलदार की बातों को सुनकर मानो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई,
जब एक न्यायिक पद पर बैठी बेटी के साथ अत्याचार हो सकता है, तो आम आदमी के साथ क्या होगा
मामले को गंभीर देखते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए सदर नायब तहसीलदार के खिलाफ जांचकर कार्रवाई में जुटी हुई है ।