Lucknow:नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने किया निरीक्षण दिए ये निर्देश
1 min readLucknow:नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने किया निरीक्षण दिए ये निर्देश
Lucknow: नगर विकास विभाग, उ.प्र. सरकार द्वारा संचारी रोगो की रोकथाम के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति ज्ञात की तथा आवश्यक निर्देश दिये।
संचारी रोगो की रोकथाम के लिए नगर निगम लखनऊ द्वारा किए जा रहे प्रयासो एवं नगर की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए आज दिनांक 16.11.2023 को मा. नगर विकास मंत्री , उ.प्र. सरकार श्री ए.के. शर्मा द्वारा नगर का स्थलीय भ्रमण किया गया।
मंत्री एके शर्मा द्वारा सर्वप्रथम जोन-4 के राजीव गांधी द्वितीय वार्ड स्थित राम भवन के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव इत्यादि कार्यो का पर्यवेक्षण किया गया। क्षेत्र में स्थित बड़े नाले (गोमती नगर ड्रेन) का निरीक्षण करते हुए मा. मंत्री जी द्वारा नाले को रि-डिज़ायन करने एवं बॉयो रेमेडिएशन किए जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय मा. क्षेत्रीय पार्षद श्री अरुण तिवारी एवं स्थानीय निवासियों से वार्ता कर क्षेत्र के संबंध में वस्तुस्थिति की जानकारी की गयी। साथ ही मंत्री जी द्वारा कार्यरत सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
तत्पश्चात मा. मंत्री जी द्वारा जोन-1 स्थित राजा राम मोहन राय वार्ड स्थित नानपारा हाउस में डेंगू से पीड़ित 19 वर्षीय युवक श्री वैभव गुप्ता के निवास पर भेंट कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी की गई। साथ ही क्षेत्र में संचारी रोगो की रोकथाम के लिए जा रहे कार्यो यथा सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा इत्यादि की स्थिति की जानकारी ली गयी। निरीक्षण में मा. मंत्री जी द्वारा स्थानीय निवासियों से भी वार्ता की गयी तथा क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया गया।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त श्री इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री अवनीन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महेश वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।