लखनऊ के बसंत कुंज में जिस राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उदघाटन PM MODI ने किया उसको LDA ने जनता के लिए खोला

बसन्तकुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल आम जनता को समर्पित
संचालन समिति का कराया जाएगा पंजीकरण, खुलेगा बैंक अकाउंट
औद्यानिक व अनुरक्षण कार्यों के लिए लगायी गयी अफसर-अभियंताओं की ड्यूटी
बसन्तकुंज योजना में 65 एकड़ क्षेत्रफल में बना राष्ट्र प्रेरणा स्थल आम जनता के लिए खोल दिया गया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी महोत्सव के अवसर पर प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा स्थल में साफ-सफाई व अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है, जोकि जल्द पूर्ण करा लिया जाएगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल का संचालन कार्पस फंड के ब्याज और टिकट से प्राप्त होने वाली धनराशि से किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से 50 करोड़ रूपये और प्राधिकरण द्वारा 25 करोड़ रूपये कार्पस फंड में जमा किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल संचालन समिति का पंजीकरण कराने के साथ ही एक अलग बैंक अकाउंट खोला जा रहा है। जिसके लिए वित्त नियंत्रक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रेरणा स्थल के बड़े हिस्से में हॉर्टीकल्चर के विभिन्न कार्य कराये गये हैं, जिसकी देखरेख की जिम्मेदारी उद्यान अधिकारी को सौंपी गयी है। जिनके द्वारा प्रतिदिन प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करके औद्यानिक कार्यों की देखरेख की जाएगी। इसके अलावा अनुरक्षण सम्बंधी कार्यों के लिए 02 अवर अभियंताओं की ड्यूटी लगायी गयी है।
समिति तय करेगी टिकट की दर
उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करके इसे आम लोगों को समर्पित कर दिया है। लोकार्पण कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। स्थल में साफ-सफाई व अनुरक्षण का कार्य कराया जा रहा है, जोकि 1 जनवरी, 2026 तक पूर्ण करा दिया जाएगा। प्रेरणा स्थल में प्रवेश टिकट की दरों का निर्धारण संचालन समिति द्वारा किया जाएगा।
स्थल के संचालन के लिए बनी है कमेटी
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के संचालन को लेकर शासन स्तर पर एक कमेटी बनाई गई है। जिसमें प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सदस्य सचिव होंगे। इसके साथ ही प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, मण्डलायुक्त लखनऊ मंडल समिति में सदस्य होंगे।



