नगर आयुक्त शहर के विकास कार्यो के निरीक्षण में जुटे- बोले जनता का काम सबसे पहले करेंगे

नगर आयुक्त ने किया विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शनिवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और समयबद्धता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
🔹 अमीनाबाद घंटाघर में पार्किंग निर्माण का निरीक्षण
निरीक्षण की शुरुआत नगर आयुक्त ने अमीनाबाद घंटाघर से की, जहां पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण किया और ठेकेदार को तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने घंटाघर के दूसरे गेट के पास किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि आम नागरिकों के आवागमन में बाधा न हो। साथ ही कहा कि उपयोग योग्य सामग्री का पुनः सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए जिससे संसाधनों की बर्बादी न हो।
🔹 गोमतीनगर में सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा
इसके बाद नगर आयुक्त गोमतीनगर विभूतिखंड पहुंचे, जहाँ उन्होंने सीएम ग्रिड योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए और नियमित रूप से निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।
🔹 हैवतमऊ तालाब पुनरोद्धार कार्य की समीक्षा
निरीक्षण के तीसरे चरण में नगर आयुक्त जोन-8 स्थित हैवतमऊ तालाब पहुंचे। उन्होंने झील पुनरोद्धार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया, जिसमें एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), पाथवे इंटरलॉकिंग, और रेलिंग निर्माण शामिल हैं।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और मुख्य अभियंता महेश वर्मा को निर्देशित किया कि कार्यों की गति बढ़ाई जाए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे। साथ ही, झील से जुड़े भूमि विवादों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
🔹 सुशांत गोल्फ सिटी के पार्कों में निरीक्षण
अंतिम चरण में नगर आयुक्त सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दिव्यांग पार्क और साहित्यिक पार्क पहुंचे। उन्होंने पार्कों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि अधिक मजदूर लगाकर कार्यों में तेजी लाई जाए।
नगर आयुक्त ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और सौंदर्य पर विशेष ध्यान दिया जाए और हार्टिकल्चर कार्य तत्काल प्रारंभ किए जाएं ताकि पौधरोपण समय पर हो सके।
🔹 अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता महेश चंद वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि लखनऊ में चल रहे सभी निर्माण कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों ताकि जनता को शीघ्र सुविधा मिल सके।



